[PDF] – Ganesh Chalisa In Hindi PDF

दोस्तों आज के सी पोस्ट में हम आपको Ganesh Chalisa In Hindi PDF का डाउनलोड करना का लिंक देने वाले हैं | दोस्तों इस PDF में आपको सम्पूर्ण Ganesh Chalisa अर्थ सहित मिल जायेगा जिसको आप आसानी से कही भी पढ़ सकते हैं और आपको अर्थ करने की भी कोई भी जरुरत नहीं पढेगी |

दोस्तों Ganesh Chalisa In Hindi PDF को कैसे डाउनलोड करें इसके बारे में आपको नीचे पूरी जानकारी मिल जाएगी जिसको पढ़कर आप आसानी से अपने मोबाइल या कंप्यूटर, लैपटॉप में Ganesh Chalisa PDF को फ्री में डाउनलोड कर सकते हो |

Ganesh Chalisa In Hindi PDF

Ganesh Chalisa In Hindi PDF
Ganesh Chalisa In Hindi PDF

 

Ganesh Chalisa PDF Details 

Name गणेश चालीसा अर्थ सहित PDF
Size 1.2 MB
Page 7
Language Hindi
Format PDF
Download Link Available  ✔

 

किसी भी पूजा पाठ शुभ कार्य से पहले प्रथम पूज्य भगवान गणेश का किया जाता है | बुधवार का दिन गणेश जी को समर्पित है  | जो व्यक्ति विधि विधान से बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा करता है उसके सारे संकट गणपत जी हर लेते हैं | इसी कारण इन्हें विद्युत हरता भी कहा जाता है, मानता है कि प्रतिदिन या फिर विशेष कर बुधवार को गणेश चालीसा का पाठ करने से बप्पा की कृपा भक्ति पर जरूर बरसती है |

गणेश चालीसा पाठ की विधि 

  • बुधवार के दिन स्नान आदि के बाद गणेश जी की पंचोपचार से पूजा करें |
  • गणेश जी को दूर्वा पुष्प और प्रिया भोग लगे |
  • गणेश चालीसा का पाठ पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करके करें |
  • अब भगवान शिव माता पार्वती और गणेश जी का ध्यान कर पाठ की शुरुआत करें |

गणेश चालीसा के लाभ 

गणेश चालीसा का बुधवार के दिन पाठ करने से रिद्धि – सिद्धि ज्ञान और विवेक में वृद्धि होती है | धन लाभ के लिए यह पाठ बहुत लाभकारी माना जाता है |

मानसिक शांति के लिए गणेश चालीसा का पाठ करना उत्तम माना जाता है | इसमें घर में सुख – शांति बनी रहती है | बच्चे अगर यह पाठ करें तो पढ़ाई में एककृति बढ़ती है |

विविध बुधवार के दिन गणेश जी की आराधना और उनका पाठ करने पर व्यापार में तरक्की के रास्ते खुलते हैं | शास्त्रों पर विजय प्राप्त करने के लिए प्रतिदिन गणेश चालीसा का पाठ करना चाहिए |

शिव तांडव स्तोत्र अर्थ सहित

Ganesh Chalisa की PDF डाउनलोड कैसे करें 

Ganesh Chalisa In Hindi PDF
Ganesh Chalisa In Hindi PDF

 

दोस्तों Ganesh Chalisa In Hindi PDF को डाउनलोड करें के लिए आपको नीचे इसी PDF का प्रीव्यू दिखाई देगा उसके नीचे आपको PDF Download Now का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आप Ganesh Chalisa PDF को बिलकुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हो |

Ganesh Chalisa In Hindi PDF प्रीव्यू देखें 

PDF Download Now : गणेश चालीसा 

 

FAQs

गणेश जी के दर्शन कैसे करें ?

गणेश जी के विभिन्न अंगों में देवी देवता का बस माना जाता है | इसलिए कहा जाता है कि गणेश जी के सामने से दर्शन करने से सुख, शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है | अगर कोई व्यक्ति गणेश जी के पीठ का दर्शन करता है तो उसे पीड़ा से गुजारनी पड़ सकती है और इस कारण से उसे उनकी पीठ को नहीं देखना चाहिए |

गणेश चालीसा के लेखक कौन है ?

गणेश चालीसा हिंदू धर्म में पजनी देवता भगवान गणेश को समर्पित एक भक्ति भजन है | गणेश चालीसा के सटीक रचयिता राम सुंदर प्रभु दास हैं जिनका उल्लेख भजनों में किया गया है | लेकिन माना जाता है कि 16वीं शताब्दी ईस्वी में रहने वाले एक प्रसिद्ध कवि और संत तुलसीदास ने इसे लिखा था |

श्री गणेश किसका अवतार है ?

गणपत जी गौरी पुत्र भगवान महागणपत के पूर्ण अवतार हैं | दूसरे शब्दों में गणपति जी केवल लीला करने के लिए शिवजी और पार्वती जी के पुत्र हैं | वास्तव में गणपति जी शिव जी और पार्वती जी एक ही परमात्मा के तीन रूप है यानी वो तीन नहीं एक ही है महा गणपत परमात्मा है जो शिव और सत्य के पुत्र के रूप में अवतरित होते हैं |

गणेश मंत्र का क्या अर्थ है ?

गणेश मंत्र बहुत उपयोगी है क्योंकि यह हर बाधा को दूर करने में मदद करके सकारात्मक परिणाम देते हैं | वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ । निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा ॥ अर्थ- हे गणेश भगवान, आपका आभामंडल करोड़ों सूर्य के प्रकाश के समान है

कलयुग में गणेश जी का क्या नाम है ?

स्त्रियां अपने पतिव्रत धर्म को छोड़कर अधर्म का रास्ता अपना लेगी |  लोग माता-पिता और गुरुजनों का अपमान करने लगेंगे | तो ऐसी बुराइयों को दूर करने के लिए भगवान गणेश को भी धरती पर जाकर अपना अवतार लेना होगा भगवान गणेश जी का कलयुग में जो अवतार होगा उसका नाम धूम्रकेतु है |

गणेश जी की कितनी मूर्तियां घर में रख सकते हैं ?

गणेश जी की मूर्ति अपने घर में केवल एक ही रखें दो या उससे ज्यादा गणेश जी की मूर्ति रखने पर उनकी पत्नी रिद्धि सिद्धि नाराज हो जाती हैं |

 

Download Other PDF Now -:

Leave a comment